जीव दया के लिए किए गए कार्य प्रभु के चरणों में पहुंचते है

लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश के लिए दी जा रही है लगातार सेवा

श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में पिछले पचास दिनों से लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश के उपचार के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर दो सौ से अधिक गऊ माताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की सेवा अर्पण कराई गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के संयोजन में आनंद सिंह जी ए एस आई, रामनिवास यातायात शाखा अजमेर के आथित्य में स्वर्गीय श्री अरूण कुमार पाटनी की पुण्य स्मृति में तरुण पाटनी,विवेक पाटनी भरत पाटनी परिवार के सहयोग से आज की हरेचारे की सेवा भिजवाई गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति सदस्याओ, समाजसेवियों भामाशाहों एवम गोभक्तो के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत गोवंश के लिए आज बयालीसवी ट्रॉली आइसोलेशन सेंटर भिजवाई गई

error: Content is protected !!