तेजमल व मोडूलाल मेढ़ रत्न से सम्मानित

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न
केकड़ी 10 अक्टूबर (पवन राठी)श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा समाज के वृद्धजनों एवं प्रतिभावान को किया गया सम्मानित।
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल चंद सारर्डीवाल ने बताया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरोधा महाराजा अजमीढ़ की जयंती के शुभअवसर पर स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा प्रथम बार “मैंढ़ रत्न” प्रारंभ किया गया जो तेजमल पुत्र गुलाब चंद जवड़ा, मोडू लाल पुत्र लादू लाल जवड़ा के परिवार जन सत्यनारायण व विजय कुमार जवड़ा को भेंट किया गया, साथ ही समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध जनों प्रतिभावान विद्यार्थीयो का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश कांदला अजमेर जिला देहात अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि चतुर्भुज रुनवाल, सत्य नारायण जवड़ा, तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया, विजय कुमार जवड़ा, कोषाध्यक्ष हीरालाल कांदला, समाजसेवी कैलाश चंद खत्री, समाजसेवी कन्ह्यालाल कादेडा, जिला उपाध्यक्ष भगवत लांबा, महिला सचिव कैलाश देवी, महिला उपाध्यक्ष चंदा देवी रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी अध्यक्ष गोपाल चंद सारडीवाल ने की
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 35 महिला व पुरुष का सम्मान किया गया पुरुषों को श्रीफल, माला, साफा,व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया वही महिलाओं को माला, श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के वो प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10, 12 स्नातक, अधिस्नातक में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन 22 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त करने वाले डॉक्टर सर्वेश्वर सोनी पुत्र कैलाश चंद सोनी डॉ गौतम सोनी पुत्र कुंज बिहारी सोनी कादेडा व राजकीय सेवा में नवनियुक्त अभिषेक स्वर्णकार, चंद्रशेखर सोनी, अंजना स्वर्णकार , गोविंद नारायण सोनी, मधुसूदन सोनी, लक्ष्मण कुमार सोनी, व एमबीबीएस में नवचयनीत अर्पिता सोनी, चंद्रशेखर सोनी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, समाज के जनप्रतिनिधि पार्षद, राधाकिशन खजवानिया, व मुकेश कुमार सोनी उपसरपंच कादेड़ा को साफा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, श्री चारभुजा नाथ के चांदी की निशुल्क पोशाक बनाने वाले समाज के तीन कारीगरों नवीन, राकेश महावीर कुलथ्या,को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया, समाज के वह व्यक्ति जो समाज सेवा के साथ परोपकार का कार्य कर रहे हैं उन 11 समाजसेवी को समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में निशुल्क सेवाएं दे रहे किशन प्रकाश अग्रोया और नियमित योगाभ्यास करवाने जेपी सोनी रुनवाल, अजमीढ़ जयंती के दौरान समाज द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 55 प्रतिभागियों को व्यामशाला के 18 प्रदर्शनकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रात्रि में जगदीश साड़ी वाल बिजवाड़ के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी और रात्रि 12:00 बजे 12:15 बजे खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज अध्यक्ष गोपाल चंद्र सारड़ीवाल ने श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सभी परिवार जनों का इस कार्यक्रम में उत्सुकता पूर्वक भाग लेने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण मालिंडिया, गोविंद स्वरूप जवड़ा व ऋषि राज खजवानिया ने किया।

error: Content is protected !!