जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलुस

जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी अन्दर कोट हताई से जुलुस शुरु होकर दरगाह के निज़ाम गेट से जुडकर धनमंडी, देहली गेट, गंज, फुवारा चौराहा होते हुए दौलत बाग कुतुब साहब के चिल्ले पर जाकर सम्मपन हुआ बड़ी ही शानो शौकत के साथ निकाला गया सूफ़ी इन्टर नैशनल के तत्वधान में जूलुस निकाला जाता है। जुलुस मै सभी आशिकाने रसूल ने शिरकात की। जुलुस बहुत आलीशान निकाला गया। सभी मिलाद पार्टियों ने सलातो सलाम पेश किया। शहर काज़ी हाजी तोसिफ अहमद सिद्दीकी साहब ने फातिहा पढ़ी दुआ की और अंजुमन सदर हाजी गुलाम किबरिया साहब ने दुआ कराई।
सभी को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बहुत बहुत मुबारक बाद।

एस एम अकबर
सदस्य जुलुस कमेटी अजमेर

error: Content is protected !!