अजमेर 11 अक्टूबर 2022 – राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग राज्य सरकार संभाग स्तरीय राजकीय महिला सदन जयपुर व नारी निकेतन कोटा भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर के लिए निम्नानुसार समितियों का गठन किया गया जिसमें अजमेर संभाग से रागिनी चतुर्वेदी अध्यक्ष व 5 सदस्य नियुक्त किए गए।
यह जारकारी देते हुए रागिनी चतुर्वेदी ने बताया कि अजमेर नारी निकेतन का अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी को बनाया गया तथा अभिलाषा विश्नोई, बीना सुकरिया, एडवोकेट दिव्या जोशी, अरुणा कच्छावा व द्रोपदी कोली पार्षद अजमेर को नारी निकेतन का सदस्य नियुक्त किया गया। समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा, समिति उपर्युक्त नियमों के अंतर्गत महिला सदन, नारी निकेतन अजमेर के क्रिया कलापों एवं गतिविधियों को निर्धारित एवं नियंत्रित करेगी। पूर्व में रागिनी चतुर्वेदी महिलाओं के उत्थान, षिक्षा व अन्य कार्यो के लिए हमेषा तत्पर रही है।