पीड़ित गायो को पिलाई होम्योपैथिक दवाई

अजमेर । ( ) श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर ( पूर्ववर्ती श्री अग्रवाल संघ ) के तत्वाधान में बुधवार को गौमाता को होम्योपैथिक दवाई पिलाई गई।
संस्था सचिव संदीप बंसल ने बताया कि श्री अग्रवाल सेवा संस्था के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रदीप बंसल के नेतृत्व में सेवा कार्यों के तहत पुष्कर रोड, स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला मे लम्पी स्किन वायरस से ग्रसित तथा स्वस्थ गौ माता को वायरस से बचाव एवम रोकथाम के लिए होम्योपैथिक की दवाई पिलाई गई। होम्योपैथी की दवाई संस्था सदस्य हेमन्त अग्रवाल द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
संस्था द्वारा इससे पूर्व भी लोहागल रोड़ स्थित गौशाला में लम्पी स्किन वायरस से ग्रसित तथा स्वस्थ गौ माता को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाये गए थे।
इस सेवा कार्य मे संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बंसल, सचिव संदीप बंसल, सहसचिव विनोद अग्रवाल, सुरेश गोयल, मनीष गोयल हेमन्त अग्रवाल, श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला के सचिव संजय अत्तार, नवनीत परनामी आदि ने अपनी सेवाएं दी ।
संदीप बंसल ( सचिव )
श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर

error: Content is protected !!