केकड़ी 12 अक्टूबर(पवन राठी) / बघेरा से हिसामपूर जाने वाले रोड पर बडी मुश्किल से तो वर्षो बाद पुलिया का निर्माण हुआ है। कई बार ज्ञापन देकर कई बार ग्रामीणों की इकट्ठा कर प्रशासन को अवगत करा कर सरकार से इस पुलिया का निर्माण करवाया और बडी मनतै करके नेताओ से रोड पास करवाकर लेकर आते हैं और यह लोग चन्द मिनटों में खेल खत्म कर देते हैं अब प्रशासन की उदासीनता के कारण रोड और पुलिया को तोड़ कर ठेकेदार के द्वारा पाइपलाइन डाली जा रही है। जबकि पुलिया के निचे पानी भरा हुआ है कल कोई इस और से गुजर गया तो बहुत बडा हादसा हो सकता है, यह पुलिया आबादी क्षेत्र में है इसकी जिम्मेदारी किस की होगी। निचे बीसलपूर भराव क्षेत्र होने के कारण काफी पानी भरा हुआ है। सहायक अभियंता से इस मामले में बात करें तो वह भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए अब आखिर इस पुलिया का जिम्मेदार कौन होगा जब टूट जाएगी क्षतिग्रस्त हो जाएगी।
