लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से नागफाणी एवम बोराज क्षेत्र में रहने वाले एक सौ बीस बच्चो के लिए गणवेश अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक एवम सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल साहू को सौंपी जिन्हे आगामी रविवार दिनांक 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे इन चयनित एवम जरूरतमंद परिवार के बच्चो के मध्य वितरण की जाएगी
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि फाई सागर रोड स्थित काली माई मंदिर के पास फाउंडेशन के कार्यालय पर क्लब के पुर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के संयोजन में सूचीबद्ध एवम क्रमबद्ध तरीके से इन बच्चो को गणवेश के साथ खाद्य सामग्री भेंट करते हुए दीपावली पर्व की शुभ कामनाएं प्रेषित की जाएगी