राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के शहीद के परिजन को आर्थिक सहायता

सहायक कमांडर-2/जी0 डी0 एस. एस.शेखावत, जो कि भारत सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री बूटा सिंह की सुरक्षा में तैनात थे एवं दिनांक 3/11/ 1987 को ऑपरेशन ब्लैक पैंथर के दौरान जिला- रांची (झारखंड )में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण शहीद हो गए थे, की पत्नी श्रीमती सुमन शेखावत , पंचशील निवासी को एन.एस. जी ग्रुप कमांडर श्री शिवकुमार उपाध्याय, भारत सरकार की ओर से एन.एस.जी की वर्षगांठ पर रु 50,000/- की आर्थिक सहायता का चेक भिजवाया गया। उक्त राशि का चेक शहीद की पत्नी को एन.एस.जी के प्रतिनिधि सहायक कमांडर -1 राजेश कुमार यादव द्वारा उप निरीक्षक श्री विश्नोई, चौकी थाना किशनचयनगंज की मौजूदगी मैं सौंपा गया। एन. एस. जी. अपनी वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रु 50,000/- की राशि शहीद की पत्नी एवं रु 50,000/- की राशि शहीद के पिता श्री अमर सिंह को सम्मान के रूप देती है।

error: Content is protected !!