माइक्रो फीडर क्षेत्र में 8 से 12 बिजली बंद रहेगी

केकड़ी 15 अक्टूबर (पवन राठी)11 के वी माइक्रो फीडर पर 16 अक्टूबर रविवार को मरम्मत व आवश्यक रख रखाव का कार्य सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तककिया जाएगा इसलिए उक्त क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि डाक बंगला पंचायत समिति काजीपुरा मोहन नगर गिरनार गली राजपुरा रोड बोहरा कॉलोनी सापनदा रोड जूनिया गेट छगनपुरा गुजरवाडा कृषि मंडी विकास नगर
आदर्श कॉलोनी अहिंशा नगर न्यू अहिंसा नगर शालीमार कॉलोनी ग्यारसी मालण कॉलोनी सिंधी कॉलोनी ढंड का रास्ता क्षेत्र इस कटौती से प्रभावित रहेंगे और इन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

error: Content is protected !!