केकड़ी 15 अक्टूबर(पवन राठी)केकड़ी बार सदस्यो द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता हेमराज कानावत का जन्म दिवस पारिवारिक माहौल में शनिवार को कोर्ट परिसर में मनाया गया।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित बार के सभी सदस्यों ने कानावत का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।कांनावत ने वरिष्ठतम अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बार सदस्यो की उपस्थिति में ही केक काटा गया और कांनावत का मुह मीठा करवाया गया।
गौर तलब है कि बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा सभी सदस्यों का जन्म दिन बड़े हर्षोल्लास से मनाने की परंपरा है जिसके तहत पूर्ण पारिवारिक माहौल में जन्म दिवस मनाए जाते है।इसी कारण केकड़ी बार की राज्य भर में प्रथक पह
चान है।बार के सभी सदस्य सुख दुख में एक दूसरे के काम आते है और परिवार की तरह से ही रहते है।जो अनेकता में एकता को स्पस्ट रूप से परिलक्षित करता है।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ रामावतार मीणा मोहम्मद सैईद नकवी हेमंत जैन नवल किशोर पारीक सुरेंद्र सिंह धन्नावत निरंजन चौधरी पवन कुमार राठी मुकेश शर्मा सहित सेंकडो अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
