133 मरीजों का फॉलोअप शिविर संपन्न

केकड़ी 16 अक्टूबर(पवन राठी)
लायंस क्लब केकडी एवम डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा फॉलोअप शिविर लायंस भवन पोकी नाडी जयपुर रोड पर संपन्न हुआ । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती इंदु बाला व्यास की पुण्य स्मृति में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित फॉलोअप शिविर का शुभारंभ श्री गणेश जी के चित्र के सामने लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राजेंद्र कुमार सोनी, एम जे एफ लायन अनिल दत्त शर्मा , डॉक्टर बृजेश गुप्ता सचिव पुरुषोत्तम गर्ग,एवम लायन विनय पांड्या व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अश्विनी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने बताया कि चश्मा के नंबर निकालने का कार्य 30 अक्टूबर रविवार को संपन्न होगा । इस फॉलोअप शिविर में निवर्तमान सचिव निरंजन चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया, सह कोषाध्यक्ष आशाराम जांगिड़, मनीष नामा एवम कैलाश जैन अध्यापक कंपाउंडर अनिल सुमन, लोकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा व भगवान शर्मा ने सराहनीय सहयोग दिया ।

error: Content is protected !!