ग्रुप- बी की परीक्षा संपन्न, ग्रुप-सी की परीक्षा सोमवार से शुरू
अजमेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत रविवार को ग्रुप-बी में सम्मिलित विषय भूगोल तथा अर्थशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई।
भूगोल विषय की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई। इसमें 61349 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 38708 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 8255 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4710 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत भूगोल विषय में 63.09 तथा अर्थशास्त्र में 57.06 रहा।
सोमवार से आयोग द्वारा ग्रुप-सी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 17 अक्टूबर 2022 को ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 9 से 10.30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। इतिहास एवं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 18 अक्टूबर 2022 को तथा सोशियोलॉजी, ड्राइंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। पंजाबी, उर्दू एवं होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।