लायंस क्लब अजमेर आस्था ने जीवदया के अंतर्गत पक्षी हेतु चुग्गा भेजा

एक्शन संडे को साकार करते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था ने किया सेवाकार्य
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्रांतपाल द्वारा निर्देशित एक्शन संडे के अंतर्गत एडवोकेट लायन रोहित अग्रवाल एवम लायन मीनल अग्रवाल के सहयोग से जीवदया को सर्वोपरि मानते हुए पक्षियों के लिए पुष्कर रोड स्थित हगामीलाल जी महाराज साहेब छात्रावास में स्थापित कबूतर शाला में पक्षियों के लिए दो बोरी चुगा (मक्का) की सेवा अर्पण की गई
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर एवम सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि छात्रावास में स्थापित कबूतर शाला में बहुतायत में कबूतर एवम अन्य पक्षी चुग्गे को चुगने के लिए आते है जिन्हे क्लब साथियों, समाजसेवियों,भामाशाहों का सहयोग लेते हुए सेवा दिलवाई जा रही है
कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी अग्रवाल दंपती के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए आगे भी इस सेवा को जारी रखने की बात कही

error: Content is protected !!