दिव्यांग बच्चों के संग दीपोत्सव आयोजन

दिनांक 17 अक्टूबर 2022, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा संचालित दिव्यांग जन के लिए संचालित षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र अद्वैत पंचषील अजमेर में आयोजित दीपोत्सव का षुभारम्भ मुख्य अतिथि दयानंद गोटवाल नर्सिंग अधीक्षक क्षेत्रपाल अस्पताल अजमेर,कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेष गोयल भारत विकास परिषद अजमेर,विकास जोषी क्षेत्रपाल अस्पताल अजमेर, विषिष्ट अतिथि दीपक सोनी निदेषक गायत्री ज्वैलर्स ,अन्तिमा सोनी समाज सेविका ,राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा लक्ष्मी पूजन कर किया । श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चों के सामाजिकता विकास के लिए दीपोत्सव आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने सजावट व रंगोली बनाई अथितियों का स्वागत बच्चों ने अपने हाथों से तैयार बुके भेंट कर किया बच्चों के सेग दीपक जलाये । मुख्य अतिथि श्री गोटवाल ने उद्वबोदन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चों में विकास के लिए षीघ्र हस्तेक्षपण करना आवष्यक है जिससे दिव्यांगजन को जीवन में कम से कम चुनौतियो का सामना करना पडता हैं खुषी है कि इन दिव्यांगजन के विकास व प्रषिक्षण ओर षिक्षण के लिए राजस्थान का दूसरा केन्द्र अद्वैत के नाम से अजमेर में स्थित हैं समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर लाभ लेना चाहिए । दीपोत्सव में क्षेत्रपाल अस्पताल द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिठार्इ्र वितरित कर दीपावली की षूभकामनाएं दी तथा गायत्री ज्वैलर्स अजमेर कि ओर से बच्चों को अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया गया । कार्यक्रम में धर्मीचन्द वैष्णव ,प्रेरणा षर्मा, डॉ.वंदना सिंह,डॉ.सतीष कुमार ,डॉ.प्रियल मिŸाल ,स्तुति एन्थनी आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!