अस्थायी पटाखा विक्रेताओं ने सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अधिकारियों ने सकारात्मक रूख अपनाने का दिया आश्वासन
पटाखा विक्रेताओं की चेतावनी निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर नहीं बेचेंगे पटाखे

अजमेर ! जिला प्रशासन अजमेर में दिवाली पर अस्थायी लाइसेंस पटाखा व्यवसायियों को नगर निगम अजमेर द्वारा चिन्हित स्थानों पर पटाखा विक्रय करने के आदेश के विरोध में आज अस्थाई लाइसेंस पटाखा विक्रेताओं ने पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती उपमहापौर नीरज जैन एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा जिला कलेक्टर अंशदीप एवं नगर निगम आयुक्त सुशील यादव से वार्ता कर आमजन एवं पटाखा विक्रेताओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए अजमेर शहर में पटाखे की दुकान लगाने के बेचने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया।
जिला कलेक्टर ने अस्थाई पटाखा विक्रेताओं की समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद सुरक्षा विशेषज्ञों से बात कर अति शीघ्र सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया।
अस्थाई लाइसेंस पटाखा विक्रेताओं ने बताया गया कि जिला प्रशासन अजमेर ने दीपावली के पर्व पर अस्थाई पटाखा विक्रय लाइसेंस जारी कर पटाखा व्यवसायियों को पटेल मैदान पंचशील चंद्रवरदाई नगर तोंपदड़ा स्कूल के मैदान पर एवं नगर निगम अजमेर द्वारा चिन्हित स्थानों पर पटाखा विक्रय करने के लिए आदेश प्रसारित किए हैं।
जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण 2 वर्ष तक दीपावली का पर्व आम जनता एवं पटाखा व्यवसायियों ने औपचारिक रूप से मनाया है ! इस बार आम जनता एवं पटाखा विक्रेताओं में विशेष उत्साह है।
पटाखा व्यवसायियों का मानना है कि खुले में टैन्ट से बनी हुई अस्थाई दुकानों पर पटाखे विक्रय करने पर सुरक्षा जोखिम ज्यादा रहेगी। अगर कोई हादसा होता है तो वहां की सारी दुकाने चपेट में आ जाएगी और भारी जनहानि होगी।

पटाखा विक्रेताओं ने तर्क दिया कि दीपावली के पर्व पर पटाखा बेचने के लिए उन्होंने सभी प्रारंभिक तैयारियां कर रखी है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था से भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एवं छोटे पटाखा विक्रेता को विशेषकर भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी।

ज्ञापन में सुरक्षा विशेषज्ञों से पुनः वार्ता कर फायर बिग्रेड एवं एंबुलेंस के लिए पर्याप्त सड़क एवं रास्ता नहीं होने पर सुरक्षा की दृष्टि से 10 फुट से कम सड़क मार्ग पर स्थित अस्थायी पटाखा व्यवसायियों को पटाखा विक्रय एवं संग्रहण निषेध कर शेष पटाखा व्यवसायियों को आमजन की सुविधार्थ शहर में पटाखा बेचने की अनुमति प्रदान करने एवं पटाखा विक्रय करने की अवधि को 29 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आज के 2 वर्ष पूर्व भी इस तरह का आदेश जारी किया गया था परंतु विरोध के कारण प्रभावी नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों में अस्थाई पटाखे विक्रय के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं एवं राजस्थान में के सभी जिलों में पटाखे की दुकानें लग गई है परंतु अभी तक अजमेर में पटाखों के लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खुले में पटाखे बेचते के कारण कोटा फरीदाबाद गुड़गांव औरंगाबाद बड़ौदा में भयानक हादसे हो चुके है उसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है।

स्थाई पटाखा विक्रेता लाइसेंस धारकों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अजमेर की हठधर्मिता के कारण 300 परिवारों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है एवं विक्रेताओं ने माल भी खरीद लिया है। अगर जिला प्रशासन को नगर निगम अजमेर द्वारा चिन्हित स्थानों पर दुकानों लगाने के लिए लाइसेंस आवंटित करने थे यह बात आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व ही बता देनी चाहिए। जिससे आवेदक ना तो आवेदन करता और ना ही दुकान लगाने की प्रारंभिक तैयारियां पूरी करता है।

पटाखा विक्रेताओं ने संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को चेतावनी दी कि पटाखा विक्रेताओं ने जिस स्थान पर दुकान लगाने के लिए आवेदन किया है उस स्थान पर पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति नहीं देने पर कोई भी पटाखा व्यवसायी नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों पर खुले में पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस फीस जमा नहीं कराएगा ! इस पर पटाखा विक्रेताओं की चेतावनी पर संज्ञान लेते हुए संभागीय आयुक्त मेहरा में हस्तक्षेप करते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक बुलाकर सकारात्मक रूख अपनाने के निर्देश प्रदान किए।

पटाखा व्यवसायियों के साथ पार्षद मुनव्वर खान कायमखानी अनिल अग्रवाल रोहित यादव प्रमोद खण्डेलवाल हरीश बंसल हनुमान शर्मा राकेश शर्मा गोवर्धन पटाखे वाला मनीष खंडेलवाल रवि जैन मनोज गहलोत सरदार हर्ष सहित बड़ी संख्या में अस्थाई पटाखा व्यवसायी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!