दिनांक 18.10.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. श्रीमती गौरा देवी मूण्ड, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पनेर के ग्राम मानपुरा में मेघवाल समाज का मुक्तिधाम स्थित है। मुक्तिधाम में आने जाने वाले एकमात्र रास्ते पर पानी भरा होने के कारण लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्राम में जब भी किसी घर में मौत हो जाती है तो शव को इस रास्ते से ले जाना पड़ता है। इस रास्ते के दोनो तरफ जो भूमि खाली पड़ी हुई है। उस पर लोगो ने कब्जा कर लिया है। जिससे मुक्तिधाम में आने जाने के लिये नदी व नाले के अलावा अन्य कोई रास्ता नही बचा है। जिस कारण लोगो को नदी या नाले में से होकर शव को मुक्तिधाम में ले जाना पड़ता है। प्रार्थिया ने मुक्तिधाम में आने जाने वाले रास्ते को दुरस्त करवाने एवं कब्जा हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर अजमेर को रास्ता बनाने हेतु पत्राचार किया।
2. रूपसिंह पुत्री श्री छीतर सिंह, निवासी ग्राम बोराज, अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायतों में सफाई हेतु अलग से बजट नही होने के कारण गांवो में सफाई व्यवस्था बहुत खराब हो रही है। प्रार्थी ने गांवो में सफाई करवाने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण को ग्राम पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देष प्रदान किये है।
3. शंकर लाल, पंचायत समिति सदस्य, अजमेर ग्रामीण ने राउमावि नांद में कक्षा-कक्षा का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने परियोजना अधिकारी, समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर से पत्राचार किया।
4. श्रीमती गौरा देवी मूण्ड, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम रोड़ावास में वर्तमान में 195 बालक-बालिकाएं अध्ययनरत है जबकि इन बच्चो के षिक्षण हेतु केवल मात्र 4 कक्षा-कक्ष है जो कि छात्र अनुपात में बहुत ही कम है। वर्तमान में बालक-बालिकाएं खुले मैदान में व पेड़ो के नीचे बैठ कर षिक्षण कर रहे है। प्रार्थिया ने विद्यालय में 4 ओर नये कमरे बनवाने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने परियोजना अधिकारी, समग्र षिक्षा अभियान, अजमेर से पत्राचार किया।
5. प्रार्थीगण ग्राम अजयसर ने अवगत कराया कि वर्तमान खसरा सं. 1057/3086 रकबा 0.27 गै.मु. आबादी जो की प्रार्थीगण की पुष्तैनी कब्जेषुदा भूमि है तथा वर्तमान में ग्राम पंचायत अजयसर के नाम आबादी दर्ज है, जिस पर प्रार्थीगण की सहमति के बगैर ही सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलीभगत करके अजयसर निवासी फैजून पत्नि गमीरा चीता के नाम जारी कर दिया है। उक्त पट्टा खाली भूखण्ड का बिना किसी डी.एल.सी. दर प्राप्त किये ही जारी किया गया है जो कि अवैध है। ग्राम पंचायत उक्त भूमि पर गलत पटटे जारी करके खुर्द-बुर्द करने पर आमादा है। उक्त खाली आबादी भूमि पर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसे रोकने हेतु निवेदन किया है।
6. भारती देवी निवासी भांबीपुरा, देवाता, तहसील ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थिया का मकान ग्राम भांबीपुरा में स्थित है जिसका खसरा नं. 393 है। मकान का पट्टा लेने हेतु प्रार्थीया द्वारा आवेदन किया गया था प्रषासन गांवो के संग अभियान में प्रार्थिया को पटटा दे दिया गया था परन्तु सरपंच पुत्र कुलदीपसिंह ने पटटा पुनः ले लिया। सरपंच पुत्र कुलदीपसिंह द्वारा पटटा नही दिया जा रहा है। कई बार षिकायत देने के बावजूद पटटा नही दिया जा रहा है। प्रार्थीया ने पट्टा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
समीक्षा बैठकः-
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जनसुनवाई उपरान्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से आगामी साधारण सभा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीयों को जिला परिषद सदस्यों से आगाती बैठक में पूछे जाने वाले प्राप्त प्रष्नों के संबंध में चर्चा की। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा निर्देषित किया गया की समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को प्राप्त प्रष्नों के निराकरण की कार्यवाही कर या निस्तारित की स्थिति सहित बैठक में उपस्थित हों ताकि जिला परिषद सदस्यों को संतोषप्रद कार्यवाही से अवगत कराया जा सकें।
बैठक में श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य, नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, श्रीमती मंजू षिवनानी, सांख्यिकी निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री रविन्द्र जोधावत, सहायक अभियंता, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख के अनुमोदन उपरान्त पंचायत समिति विकास अधिकारी के रिक्त पद पर पदस्थापन के आदेष हुऐ जारी
दिनांक 18.10.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर के अनुमोदन उपरान्त पंचायत समिति सावर के विकास अधिकारी सुश्री अनिता कुमारी का स्थानान्तरण होने एवं पंचायत समिति मसूदा के विकास अधिकारी फिरोज खान के उपार्जित अवकाष पर होने पर रिक्त हुऐ विकास अधिकारी पद के कार्यो के लिए आदेष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा जारी किये गयेें। आदेषों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा पंचायत समिति मसूदा के विकास अधिकारी पद के प्रषासनिक कार्यभार के लिए श्री दिलीप जादवानी सहायक अभियन्ता पंचायत समिति मसूदा एवं आहरण-वितरण हेतु श्रीमती सीमा गौड विकास अधिकारी को व पंचायत समिति केकडी के विकास अधिकारी पद के प्रषासनिक कार्यभार के लिए श्री सीताराम मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर एवं आहरण-वितरण हेतु श्री मधूसुदन विकास अधिकारी केकडी के आदेष जारी किये गये है।
दीपक कादीया
7737597589