केकड़ी 18 अक्टूबर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा में दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई एवं दीप सजाए 101 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक व कार्यक्रम प्रभारी गोपाल लाल वैष्णव प्रधानाचार्य श्यामसुंदर पारीक भाना राम शंकर लाल सोलंकी ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया गोपाल वैष्णव ने मंत्रोच्चारण किया प्रतियोगिता में निर्णायक आराधना पींगोलिया किरण शर्मा चंचल पुरोहित प्रियंका कुमावत रही प्रतियोगिता में रितु साहू प्रथम खुशबू गोयर द्वितीय रही आरुषि वैष्णव टिंकल कंवर लक्की कंवर खुशी प्रजापत तृतीय स्थान पर रही शालाके भानाराम का स्थानांतरण होने पर साफा माला तिलक उपहार व कक्षा 6 से11 तकके समस्त विद्यार्थियो ने उपहार भेटकरभावभीनी विदाई दी विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे शाला परिवार के समस्त सदस्यों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर मयूरध्वज सिंह सत्यनारायण सुशील नारायण राजबहादुर सिंह कन्हैयालाल आदि उपस्थित रहे संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया।
