संस्कृति द स्कूल का दो दिवसीय 18वाँ वार्षिकोत्सव का आगाज

( नन्हे-मुन्नों ने दी विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियाँ )
अजमेर- संस्कृति द स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य, गीत, संगीत व अभिनय की विविध प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय श्री रूपिंदर सिंह ( प्च्ै ) पुलिस महानिदेषक, अजमेर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आज की युवा पीढ़ी में जिन संस्कारों का हनन हो चुका है उन्हीं संस्कारों से अवगत कराने हेतु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की चारित्रिक विशेषताओं को साहित्य की विभिन्न विधाओं द्वारा कक्षा नर्सरी से पांचवी के विद्यार्थियों ने प्रदर्षित किया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के जूनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा संस्कार थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । भारतीय संस्कार व उनका व्यक्तित्व निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए मानव के सरल मन और उसकी विशेषताओं को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्षित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना – कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। आराध्या- कक्षा नर्सरी और एल के जी के छात्रों ने राम के चरित्र की विषेषताओं , जैसे -गुरूभक्त ,अदर्षपुत्र , भ्रातृत्व -प्रेम , सहनषीलता को राम दरबार के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति देकर सबको आकर्षित किया। गुरू द वेकन ऑफ नॉलेज में – गुरू की महिमा का गुणगान और पहले के समय में कैसे शिष्य गुरु के पास गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त करते थे और योग भी सीखते थे को दर्षाया गया। आज के आधुनिक युग में शिक्षा का महत्व, ज्ञान और विज्ञान के माध्यम से मनुष्य का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को छात्रों ने नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। कर्तव्य पथ में कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों ने अपने से बड़ों के प्रति आदर सम्मान और जो उनसे संस्कार मिले हैं उनकी अत्यंत भावुक व सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बॉक्स ऑफ इमोशंस- में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा मनुष्य अपनी अपनी भावनाओं पर संयम रखकर अच्छे संस्कारों से उन्हें सफलता की सीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं, कि एक अद्भुत प्रस्तुति दीं।
ब्लिसफुल लव में भाई-बहन के प्रति प्रेम-भाव, त्याग आदि को सुंदर तरीके से दर्शाया गया। संस्कार सार – कक्षा पांचवी के छात्रों के द्वारा दी गई प्रस्तुति में दर्षाया गया कि मनुष्य में यह सारे गुण आ जाए तो उसके जीवन को एक अच्छा आकार मिलेगा और यहीं आकार उसे अच्छा इंसान बनाएगा। इन विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम अंकुर में संस्कारों के द्वारा आकार देकर दर्शाया गया कि किस प्रकार मनुष्य अच्छे संस्कारों से अपने व्यक्तित्व को निखार सकता है। व्यक्ति में जैसे संस्कार रूपी बीज बोए जाते हैं उसी प्रकार के आकार रूपी फल प्राप्त किए जाते हैं। विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
कार्यक्रम में सत्र 2021-22 की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक स्तर पर उन्नत प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार व हैड गर्ल ऐरा डागरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि माननीय श्री रूपिन्दर सिंह महानिदेशक पुलिस ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल ए के त्यागी व प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार ने किया।

error: Content is protected !!