आरटीडीसी चेयरमैन ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उनके नई दिल्ली 10 राजा जी मार्ग स्थित निवास स्थान पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि कांग्रेसियों को पूर्ण विश्वास है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे पार्टी कार्यकताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा सभी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने विशाल राजनीतिक सफर में सदैव जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया है व कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी के हित में अहम योगदान दिए हैं। खड़के के इस लंबे राजनीतिक अनुभव का पार्टी और कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा तथा पार्टी एक नई ऊर्जा और विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी।

error: Content is protected !!