मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा केकड़ी ग्रामीण विद्यालय के बच्चो को किया गया पुरुस्कृत

केकड़ी 18 अक्टूबर(पवन राठी) / राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-केकड़ी ग्रामीण में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट – केकडी के द्वारा बच्चों को किशोरी – मेले के दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र/ छात्राओं पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रधानाध्यापक भागीरथ बंगालिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संरक्षक श्री रामनारायण माहेश्वरी, शिक्षाविद व ट्रस्टी श्री ज्ञानचन्द्र सुराणा, ट्रस्टी श्रीमती राजा माहेश्वरी अतिथि के रूप में मौजूद रहें। ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय के वंचित बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किये गये। शिक्षाविद -श्री ज्ञानचन्द्र सुराणा ने बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताया, वही श्री रामनारायण माहेश्वरी ने बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे मे जानकारी डी, इस दौरान श्री राधा माहेश्वरी ने बच्चों को स्वच्छता हेतु जागरुक किया अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा ट्रस्टीयों को विधालय परिवार की तरफ से धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस हैरान – की पीपूष कुमार गर्ग, श्रीमती प्रेमलता चौहान, क्रीमती कोमल साहू, श्रीमती लीला देवी, श्रीमती राजेश कुमारी, चमती रेणु जैन, श्रीमती सुमन लता, श्रीमती अरुणा शाक्य, सुश्री गुंजन जैन का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!