दिव्यांगजन की सेवा ही सर्वोतम कर्म है-गिदवानी पेन वाले

अजमेर, 19 अक्टूबर 2022 सेवा ही कर्म जन सेवा समिति अजमेर द्वारा मीनू स्कूल चाचियावास में दिव्यांग बच्चों के संग दीपावली मनाकर खुशियां बंाटी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मे मुख्य अतिथि हरिश गिदवानी पेन वाले अध्यक्ष, सेवा ही कर्म जन सेवा समिति, कार्यक्रम अध्यक्ष रविन्द्र सिह खंगारोत ब्रांच सर्विस एण्ड ऑपरेशन मैनेजर डी.सी.बी. बैंक अजमेर, विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र टेवानी समाज सेवी, पवन सेन समाज सेवी, कमलेश बालानी फिरोेज खान पी.आर.ओ, प्रकाश भाटी मार्केटिंग मैनेजर, बी.आर. शास्त्री अस्पताल रिसर्च सेन्टर, मोहित शर्मा कस्टमर सर्विस मैनेजर डी.सी.बी.बैंक अजमेर, विनोद शर्मा सरे न्यूज चेनल, संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, संयुक्त निदेशक पदमा चौहान आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग लक्ष्मी पूजन कर किया।
प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के माध्यम आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड व बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और वॉकेशनल कक्षाआंे में सुन्दर दीपक सजा एवं प्रर्दशनी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई अतिथियो ने विजिट कर दिव्यांग बच्चों के कला कौशल कि प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया ओर 50 प्रतिभाओ को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री गिदवानी ने उदबोदन के दौरान बताया कि मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण हैं दिव्यांग जन के संग मनाई दिवाली को समिति हमेशा याद रखेगी इन दिव्यांग के सेवा ही हमारा सर्वोतम कर्म होना चाहिए अन्त में अतिथियो ने दिव्यांग बच्चों मिठाई खिलाकर दिवाली कि शुभकामना देकर पटाखें फुलजड़ी चलाई। कार्यक्रम में सागर कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग रहा है कार्यक्रम संचालन प्रधानाधापक ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!