प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022

ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा संपन्न
अजमेर, 20 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत गुरुवार को ग्रुप-सी में सम्मिलित पंजाबी, उर्दू, होम साइंस विषय तथा ग्रुप-डी के प्रथम प्रश्न-पत्र एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षाओं का आयोजन किया गया।

आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत पंजाबी में 63.89, उर्दू में 52.28 तथा होम साइंस विषय में 49.06 रहा। ग्रुप-डी के प्रथम प्रश्न पत्र जनरल स्टडीज-कोच में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 47.79 रहा। द्वितीय प्रश्न-पत्र कोच- फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, रेसलिंग तथा जिम्नास्टिक की परीक्षा में क्रमशः 42.50, 45.45, 44.68, 60.00, 55.56 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। 21 अक्टूबर 2022 को ग्रुप-ई के अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 9 से 11 बजे तक प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान- फिजिकल एजुकेशन तथा दोपहर 2 से 4 बजे तक द्वितीय प्रश्न-पत्र फिजिकल एजुकेशन की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!