केकड़ी 20 अक्टूबर(पवन राठी)नापाखेड़ा के निकट बनास नदी में तैरते मिले शव की शिनाख्त मालपुरा निवासी सुनील शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा 25 वर्ष के रूप में उसके कपड़ो एवम मोबाइल से परिजनों द्वारा की गई है। पुलिस द्वारा सूचित करने पर उसके परिजन सावर के लिए रवाना हो चुके है।
गौर तलब है कि सुनील बैंक भर्ती परीक्षा में असफल होने से परेशान था और 17 अक्टूबर को घर पर बिना कुछ बताए निकल गया था।उसके परिजनों द्वारा मालपुरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है।