अजमेर शहर में सजी पटाखा विक्रेताओं की दुकानें

जिला प्रशासन एवं पटाखा विक्रेताओं के बीच गतिरोध समाप्त
अस्थाई पटाखा विक्रेताओं ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित राजनेताओं का किया आभार व्यक्त

अजमेर! जिला प्रशासन एवं अस्थाई पटाखा विक्रेता के बीच चल रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया और अजमेर शहर में पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी कर दिए गए ! पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करते ही अजमेर शहर के विभिन्न हिस्सों में पटाखों की दुकानें सज गई।
अस्थाई फटाका विक्रेताओं ने आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड़ पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल पार्षद मुनव्वर कायमखानी एवं नगर निगम अजमेर के उप महापौर नीरज जैन का आभार व्यक्त किया है। जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग की सहमति से आज दुकान दर दुकान सर्वे के बाद जहां एंबुलेंस एवं दमकल पहुंचे वहां लाइसेंस दिए गए। अस्थाई पटाखा विक्रेता अनिल अग्रवाल रहीम कायमखानी प्रमोद खंडेलवाल हरीश बंसल ओमप्रकाश मंडावरिया सहित बड़ी संख्या में अस्थाई पटाखा व्यवसायियों ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ एवं अन्य राजनेताओं का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!