महाराणा प्रताप नगर में चोरों के हौसले बुलंद
अजमेर। अजमेर के महाराणा प्रताप नगर में चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों ने शुक्रवार को अलसुबह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश ओझा के मकान से मोटर साइकिल चुराने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसी की सतर्कता के चलते भाग खड़े हुए। कांग्रेस नेता महेश ओझा ने बताया कि शुक्रवार आज सुबह करीब 5:15 बजे मेरे मकान के बाहर से दो अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन पास रहने वाले परिचित ने अज्ञात चोरों को देख लिया, देखते ही दोनों चोर मोटरसाइकिल चुराने में कामयाब नहीं हो सके और वारदात कर मौके से फरार गए। परिचित ने चोरी के प्रयास की सूचना मुझे मोबाइल पर दी। इसके बाद घर में लग लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो मोटरसाइकिल चोरी करते अज्ञात चोर को देखा गया। ओझा ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया वह मोटरसाइकिल मेरे पुत्र की है, जो एक्सिस बैंक में सीनियर मैनेजर है। मकान के बाहर मेरी कार भी खड़ी थी। चोरों ने मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओझा ने बताया कि मेरे मकान के सामने कृष्णा पार्क है। इस पार्क से अज्ञात चोर पानी की मोटर सहित कई सामान चुराकर ले गए, जिसकी रिपोर्ट कृष्णगंज थाने में कराई गई थी। इसके अलावा भी क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती है। बावजूद इसके थाना पुलिस अपराध को रोकने में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। ओझा ने जिला पुलिस अधीक्षक से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करनेऔर इलाके में पुलिस गश्त पुख्ता किए जाने की मांग की है।