अधिवक्ता महावीर गुजर व उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता के विरुद्ध झूंठे परिवाद हुए पेश और मिल रही जान से मारने की धमकियां
========================
केकड़ी 21 अक्टूबर (पवन राठी)अधिवक्ता महावीर गुर्जर पर हुए हमले और फर्जी परिवाद पेश करने से आक्रोशित वकीलों ने बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर गुजर व उनके परिवार की सुरक्षा करने व झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता महावीर गुजर 16 अक्टूबर को रात्री में अपनी कार से खुद ही ड्राइविंग करते हुए बिजयनगर से बांदनवाड़ा आ रहे थे तभी खेड़ी टोल क्रॉस करने पर एक बलेनो कार ने उनको ओवर टेक किया और बलेनो को गुजर की गाड़ी के आगे कर दिया गुजर ने बामुश्किल अपनी कार को नियंत्रित किया तभी बलेनो कार से प्रभुलाल उतरकर आया और गाली गलौच करते हुए गुजर को उनकी कार से बाहर गिरेबान पकड़ कर खींच कर जमीन पर गिराकर मारपीट की और मोबाइल भी गुजर से छीन लिया।
इसके बाद प्रभुलाल ने राजेन्द्र शर्मा व कैलाश शर्मा निवासी बांदनवाड़ा के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर कतई मिथ्या व मनगढंत आरोप लगाते हुए द्वेषतावश अधिवक्ता महावीर गुजर के विरुद्ध एक परिवाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 केकड़ी में पेश कर दिया और इन्ही तथ्यों के आधार पर एक झूँठा प्रार्थना पत्र जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत किया और मीडिया कर्मियों व अन्य को बुलाकर सत्य तथ्यों को छुपाते हुए झूंठे तथ्यों के आधार पर घटना को दुष्प्रचारित किया।इसके बाद प्रभुलाल अधिवक्ता गुजर को धमकियां दे रहा है कि गुजर और उसके परिवार को एक्सीडेंट करके जान से खत्म कर दूंगा। मुलजिम प्रभुलाल एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है पूर्व में भी कई अपराध कारित कर चुका है।जिनसे अधिवक्ता महावीर गुजर और उनका पूरा परिवार खोफ के साये में जीवन यापन कर रहे है। इसलिए बार एसोसियान द्वारा पुलिस उपाधीक्षक केकड़ी को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ता महावीर गुजर और उनके परिवार की सुरक्षा करने सहित झूंठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह रामावतार मीणा सुरेंद्र सिंह राठौड़ महावीर गुजर घनश्याम वैष्णव पवन राठी सहित सेंकडो अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!