‘मेरी योग्यता मेरी विकलांगता से अधिक मजबूत है प्रेरक पुस्तिका का विमोचन

प्रेरक पुस्तिका से दिव्यांगजन को मिलेगी जीने की राह’’
दिनांक 21 अक्टूबर 2022: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के द्वारा बनाई गई ‘‘मेरी योग्यता मेरी विकलांगता से अधिक मजबूत है’’ प्रेरक पुस्तिका का विमोचन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत टीकाराम जूली, केबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री उमाशंकर शर्मा, राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन, डॉ. समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रीमती इजाबेल बर्डेम राज्य प्रमुख यूनिसेफ तथा निदेशक राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास-अजमेर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि दिव्यांगजन को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपने क्षेत्र के उन दिव्यांगजन की वास्तविक जीवन की कहानियों पर प्रेरक पुस्तिका तैयार की है जिन्होंने अपनी विकलांगता को चुनौति देकर जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई। ये पुस्तिका दिव्यांगजन को आगे बढ़ते हुए आत्म निर्भरता एवं आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी।
निदेशक राकेश कुमार कौशिक के अनुसार पुस्तिका में अपनी योग्यता के आधार पर अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके दिव्यांगों के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र के उन दिव्यांगजन के संघर्ष एवं सफलताओं की 30 कहानियॉ है जिनसे ने केवल दिव्यांगजन प्रेरित और उत्साहित हो पाएंगे बल्कि सामान्यजन भी संवेदनशील हो पाएगा कि अगर दिव्यांगों को अवसर एवं सहयोग प्रदान किया जाए तो वे भी किसी से कम नहीं है। केबिनेट मंत्री श्री टीकाराम जूली, राज्य आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा, शासन सचिव डॉ. समित शर्मा एवं यूनिसेफ राज्य प्रमुख श्रीमती इजाबेल बर्डेन ने पुस्तिका का विमोचन करते हुए इसे बहुत ही उपयोगी और महत्तवपूर्ण नवाचार बताते हुए संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए संस्था कार्यों की सराहना की।
श्री कौशिक ने बताया कि पुस्तिका तैयार करने में दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशल वर्क डिपार्टमेन्ट के पूर्व छात्र पीयुष पोद्दार एवं संस्था टीम ने अपना विशेष योगदान दिया।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992

error: Content is protected !!