खड़गे को बधाई देते हुए तीर्थराज पुष्कर व अजमेर दरगाह पधारने का किया आग्रह

सेवादल महिला विंग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए तीर्थराज पुष्कर व अजमेर दरगाह पधारने का किया आग्रह
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2022 – आज प्रातः राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष सुश्री द्रोपदी कोली के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास स्थान पर पहंुचकर उनसे मुलाकात की एवं उन्हें अध्यक्ष बनने पर बुके भेंट कर व मोती की माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग के समस्त पदाधिकारियों की ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामना दी।
यह जानकारी देते हुए द्रोपदी कोली ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास स्थान पर पहंुचकर उन्हें तीर्थराज पुष्कर ब्रह्मा मंदिर व ख्वाजा मोहिद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में पधारने का आग्रह किया। इस मौके पर गुजरात के विधायक जगदीश जिग्नेश मेवानी से भी मुलाकात की ।
बधाई देने वालो में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री द्रौपदी कोली, डॉ अम्बेडकर विचार मंच समिति रजि. के अध्यक्ष सीताराम बैरवा, हरिप्रसाद जाटव, पुनीत सांखला मौजूद रहे।

(द्रोपदी कोली)
कार्यकारी अध्यक्ष
राज. प्रदेष कांग्रेस सेवादल महिला विंग

error: Content is protected !!