केकडी विधानसभा स्तरीय तीसरा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह

*आगामी 30 अक्टूबर 2022 रविवार को मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा केकडी विधानसभा स्तरीय तीसरा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह*
*सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली के नेतृत्व में तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक ,कई समितियों का गठन कर सौंपी गई है जिम्मेदारियां*

केकड़ी 22 अक्टूबर(पवन राठी)
मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 30 अक्टूबर 2022 रविवार को विधानसभा स्तरीय तीसरा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह भट्टा कॉलोनी पर आयोजित किया जाएगा । जिसकी तैयारियों को लेकर कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली के नेतृत्व में आज आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया इसमें आवश्यक समितियों का गठन कर कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

सदर देशवाली ने बताया कि इस समारोह में समाज के होनहार एवं प्रतिभाशाली बालक, बालिकाओं जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद ,सेवाकार्यो तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये हैं उन सभी को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह, मेडल आदि देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हाफिज अबरार अहमद साहब (पूर्व आर एस रिटायर्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर राजस्थान सरकार )होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर खुर्शीद अनवर खान साहब (फाउंडर मुहिम क्लासेज एवं मोटिवेशनल केरियर गाइडेंस टोंक) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहसिन रजा साहब (शिक्षाविद एवं मुस्लिम सकॉलर होंगे)

आज हुई बैठक में कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ,सचिव ज़ाहिद सहारा, खजांची गफ्फार अली, जाहिद मियां ,मतीन अंसारी, खालिक हम्माल,हकीम मंसूरी, हफीज पठान ,वहाब अंसारी ,रईस अंसारी मुबारिक हुसैन, अकरम अंसारी, महबूब मंसूरी, गुलशेर पटवा ,जावेद शेख,रफीक भिस्ती,मुस्तफा अंसारी,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!