लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा धन तेरस पर्व के शुभ अवसर पर रामगंज स्थित रेलवे सुरक्षा बल परिसर में रेलवे कर्मियों,पुलिस कर्मियों एवम आमजन को शीतल जल उपलब्ध होने के लिए “श्री कल्याण जल मंदिर 2022” का लोकार्पण मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अमिताभ एवम लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा के कर कमलों द्वारा कराया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समाजश्रेष्ठी श्रीमती शांतिदेवी असावा धर्मपत्नी श्याम असावा के सहयोग से इस वातानुकूलित जल मंदिर की स्थापना की गई
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी,लोकेश अग्रवाल,शशि जैन,संजय जैन कावड़िया, उप निरीक्षक अमरीक सिंह,निरीक्षक लक्ष्मण गौड़,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,राधेश्याम सहित रेलवे सुरक्षा बल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
