अमरापुर सेवा घर में कम्प्यूटर व सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण का द्वितीय बैच प्रारम्भ

अजमेर. 28 अक्टूबर ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान अजमेर द्वारा अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई का प्रथम बैच जुलाई से अक्टूबर तक चलाया गया। द्वितीय बैच का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। पंजीयन फार्म खेल मेदान के सामने, प्रगति नगर, कोटडा पर दिए जा रहे है। प्रशिक्षण में बालक-बालिकाओं व महिलाओं को कम्प्यूटर, सिलाई की सभी आवश्यकता जानकारियां दी जा रही है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कम्प्यूटर की कक्षाएं में बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। नियमित रूप से सायं 5.30 बजे से 6.30 बजे तक 1 नवम्बर से प्रारम्भ कर दी जाएगी व निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का समय दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक दिया जाएगा। आवश्यकता युवक-युवतीयों व महिलाओं को अपने पैरो पर खड़े करने का मूल उद्देश्य है, जो स्र्टाट अप की श्रेणी में भी आता है। बालिकाओं को शादी के पश्चात सिलाई, बुनाई, कढ़ाई व्यवसाय का एक अंग बन चुका है। आप घर बैठे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्ति कर सकते है। सिलाई एक ऐसा व्यवसाय है जिसे किसी भी स्थान पर कर सकते है।
सचिव शंकर बदलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरापुर सेवा घर वृद्वजनों की सेवा के साथ युवाओं, महिलाओं व बच्चों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर, काॅम्पटीशन की तैयारी व सिलाई, बुनाई व कुकींग के लिए द्वितीय तल पर सेवाएं चल रही है व नए प्रशिक्षार्थियों के भी रजिस्ट्रेशन जारी है।

शंकर बदलानी
मो. 7014538090

error: Content is protected !!