जोधपुर के पूर्व महापौर दाधीच का किया अभिनंदन.

केकड़ी 30 अक्टूबर(पवन राठी)
जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच के केकड़ी आगमन पर दाधीच समाज की ओर से रविवार को कोटा रोड स्थित राज महल पैलेस में सादा समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए रामेश्वर दाधीच ने कहा कि समाज के हित में हमेशा तत्पर रहेंगे साथ ही समाज के विकास पर बल दिया और सर्व ब्राह्मण महासभा में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। समारोह के दौरान समाज के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा , छितरमल दाधीच, एडवोकेट बद्री विशाल दाधीच, घनश्याम आचार्य, ने पूर्व महापौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह में अजयकांत, कमल किशोर , अतुल दाधीच ने भी विचार प्रकट किए । समारोह के दौरान गौरी शंकर मिश्रा, अरुण, मुकेश, राकेश जोशी ,नंदकिशोर तिवारी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!