अजमेर की पावन धरा से ऐतिहासिक चतुर्मास के पश्चात आज गुरु मां संगम मति माताजी ने विद्यासागर तपोवन से मंगल विहार उदयपुर के लिए किया एक सभा के माध्यम से माताजी ने कहा कि अभूतपूर्व धर्म प्रभावना अजमेर के पावन चतुर्मास में हुई है 4 महीने जो जीवन की आप सभी को मिले हैं नव चेतना का संचार होगा
माताजी ने कहा कि मैं अजमेर से जरूर जा रही हूं लेकिन अजमेर वालों के दिलों से नहीं
माताजी ने अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी संगठन महिला संगठन पंचायत सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरे 4 महीने धर्म साधना में सहयोग किया पावन सभा में सुनील होकर सुनील पल्लीवाल प्रदीप पाटनी कमल सोगानी निर्मल सेठी मनीष सेठी मीना दोषी जेके जैन विपिन चांदीवाल मनीष पाटनी माणक बड़जात्या सीमा जैन अशोक अजमेरा सभी ने अपनी भावनाओं को विनय रूप से प्रकट किया और माता जी के प्रति अपनी भावांजलि पेश की
दोपहर 3:00 बजे माताजी का विहार छतरी योजना से हुआ और जवाहर रंगमंच पटेल मैदान होते हुए कैसरगंज जैन मंदिर पहुंचे वह समाज बंधुओं ने माता जी को नमन वंदन किया प्रातकाल माताजी का बिहार कैसरगंज मंदिर से चंद्र नगर की ओर होगा जागृति मंच अजमेर के सभी कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाज का धन्यवाद किया
