लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी 150 व्यक्तियो को भोजन की सेवा
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर जिले के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोगों का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों,उनके परिजनों के अलावा अन्य व्यक्तियो को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवम क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर महेंद्र कोठारी के सहयोग से भोजन की सेवा दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल के संयोजन में प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत सभी आने वाले व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा की सेवा दी गई
जन संपर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी एवम सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने सेवा सहयोगी डॉक्टर दंपति के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जरूरतमंदो को समय समय पर सेवा दी जा रही है
*लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष*
*लायन विनिता अग्रवाल सचिव*