ऐना स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

समापन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के प्रतिनिधि ने की शिरकत
केकड़ी 31 अक्टूबर(पवन राठी) ऐना स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया जिसके फाइनल मुकाबले में जगदीश पुरा केकड़ी ने सरसड़ी को रोमांचकारी मुकाबले में हराकर जगदीशपुरा की टीम विजेता बनी और इस तरह ऐना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के सीजन फर्स्ट का खिताब जगदीशपुरा ने हासिल किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के प्रतिनिधि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर लाल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग व्यामशाला के उस्ताद नाथू लाल बलाई एवं एकेडमी के संस्थापक लालाराम अहीर रहे। पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के प्रतिनिधि भंवर लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन भाषण में पूर्व संसदीय सचिव गौतम द्वारा प्रेषित शुभकामनाएं एवं घोषित इनामी राशि खिलाड़ियों को आशीर्वाद के रूप में एवं प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को नकद राशि ₹11000 पुरस्कार राशि प्रदान की पूर्व संसदीय सचिव के प्रतिनिधि भूरालाल वर्मा ने कहा कि गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र में सबसे चहेते और लोकप्रिय नेता हैं। पूर्व संसदीय सचिव अपने क्षेत्र के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग आशीर्वाद प्रदान करते हैं । और इन्हीं कार्यों के लिए वे अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं और उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण भी यही है कि जो भी इन्हें बुलाते हैं यह तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर स्नेह आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसी वजह से लोगों के सिर इनका जादू चढ़कर बोलता है। एना स्पोर्ट्स के डायरेक्टर अशोक अहीर ने पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के द्वारा भेजे अपने प्रतिनिधि वर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । और कहा विधायक हो तो गौतम जैसा जब भी मेरी एकेडमी ने उन्हें सम्मान से बुलाया है उन्होंने हमें भरपूर आशीर्वाद व सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने हमें डांस प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान किया इसके लिए डायरेक्टर अहीर ने पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ,इवेंटो ग्रुप, ए वन जल सप्लायर्स व सम्मानीय निर्णायक गणों का हृदय से आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया। जिन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान हमे प्रदान किया। निशुल्क लाइट ,माइक ,डेकोरेशन इवेंटों एवं पीने की पानी की व्यवस्था के लिए एवन जल सप्लायर का भी एकेडमी धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है। कार्यक्रम में केकड़ी के अखाड़ा उस्तादों एवं पूर्व कबड्डी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एना एकेडमी के राजू मेघवंशी, डी सी यादव ,शैतान सिंह ,हर्षित ग्वाला आदि सदस्यों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर गुर्जर शारीरिक शिक्षक एवं अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।

error: Content is protected !!