गोपाष्टमी पर गायों को खिलाया गुड़ व ओढ़ाई ओढ़नी

केकड़ी 1 नवंबर(पवन राठी)
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी के तत्वाधान में कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम संस्थान गोशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी का पर्व विविध आयोजनों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सदस्यों ने गोमाता की पूजा अर्चना व आरती कर सुख समृद्धि की कामना की । महिलाओं ने गायों को ओढ़नी ओढ़ाई एवम गुड़, केले व बांटा खिलाया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, चंद्रकांता गर्ग, बीना अग्रवाल, मंजू शर्मा, कैलाश सोनी, शांता तोषनीवाल, संतोष तापड़िया, पूजा गर्ग, सावित्री राठी व मंजू लता न्याति उपस्थित थी ।

error: Content is protected !!