केकड़ी 3 नवंबर(पवन राठी)। लायंस क्लब केकडी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 नवंबर रविवार को आयोजित होगा । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित होगा । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने बताया कि श्रीमती शकुंतला देवी अग्रवाल धर्मपत्नी स्व. श्री एस के अग्रवाल एवम डॉक्टर बृजेश गुप्ता व डॉक्टर वंदना अग्रवाल द्वारा आयोजित शिविर 13 नवंबर रविवार को प्रातः 10:00 से 3:00 तक जांच एवं परामर्श किया जाएगा । अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने बताया कि जांच परामर्श शिविर में ऑपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया जाएगा भर्ती मरीजों को उसी दिन 3:00 बजे कोटा ले जाया जाएगा । कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या ने बताया कि भर्ती मरीजों का ऑपरेशन कोटा में 14 नवंबर 2022 सोमवार को लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा । सचिव लायन पुरुषोत्तम गर्ग के अनुसार कोटा लाने ले जाने आवास व भोजन व्यवस्था लायंस क्लब केकडी द्वारा की जाएगी । इसी के साथ लायंस क्लब केकड़ी व राधा स्वामी फिजियो थेरेपी एंड नर्सिंग केयर सेंटर की संयुक्त तत्वाधान में डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 13 नवंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से लकवा ,चेहरे का लकवा, कंधों का दर्द एवं अकरन घुटनों का दर्द, साइटिका, मानसिक विकलांगता कमर व जोड़ों का दर्द, अकड़न सभी दर्दो की फिजियोथेरेपी की निशुल्क की जाएगी ।