अजमेर ! श्री नान्देश्वर महादेव मंदिर विकास समिति द्वारा क्रिश्चियन गंज स्थित नांदेश्वर महादेव मंदिर पर खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से अध्यक्ष गोविंद जादम के नेतृत्व में मनाया गया। समिति सदस्य एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया साथ मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया एवं महिला मंडल द्वारा संकीर्तन कर किया गया। शाम को महा आरती के बाद मावे का केक काटकर ठाकुर जी के अन्नकुट का भोग लगाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, अजमेर नगर निगम अजमेर के पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, कांग्रेसी नेता अजमेर उत्तर प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता , कांग्रेस निवर्तमान महासचिव शिव बंसल, भाजपा नेता हरीश गिदवानी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र शर्मा, समिति सचिव पृथ्वीराज सांखला कोषाध्यक्ष रमेश चौहान रामबाबू , अशोक राठी, मोहन खंडेलवाल गंगाराम सैनी, अनुज माथुर,पंकज सोनी, हितेश सोनी, राजू गुर्जर पूनम पाराशर हेमंत सोनी नारायण पाराशर सुरज कांचवाला देवीलाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राजीव भारद्वाज बगरु
एडवोकेट
9928577734
आयोजन समिति सदस्य।