आज दिनांक 04 नवम्बर 2022 – श्री तैलिक वैष्य समाज सभा अजमेर के अध्यक्ष बाबूलाल साहू बातरा ने जानकारी देते हुए बताया कि तेली समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं आम सभा की मिटिंग गंज स्थित कालीमाता व संतोषी माता मन्दिर पर दिनांक 05 नवम्बर 2022 शनिवार को दोपहर 2ः00 बजे आयोजित होगा। इसी दौरान समाज के आगामी महत्वपूर्ण कार्यो पर विचार – विमर्ष कर समाज हित में निर्णय लिये जायेगे।
समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
(बाबूलाल साहू)
अध्यक्ष
श्री तैलिक वैष्व समाज सभा, अजमेर
मो. 9928372575