केकड़ी 4 नवंबर(पवन राठी) / मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने आज केकड़ी ब्लॉक के राप्रावि डोराई, रा उ मा वि अजगरा , रा उ मा वि लल्लाई व राउप्रावि मदनपुरा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
विभाग द्वारा संचालित प्रथम आकलन परीक्षा में उड़न दस्ते के रूप में ब्लॉक कार्यालय की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही है।
निरीक्षण में सभी स्थानों पर शिक्षण कार्य संतोषप्रद पाया गया एवं परीक्षा संचालन समय पर संपादित हुआ।
जानकारी देते हुए संदर्भ व्यक्ति रामधन गुर्जर ने बताया कि विभाग में पहली बार यह नवाचार किया गया है जिसमें विद्यार्थियों का मूल्यांकन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से किया जाएगा जिससे बच्चों के वास्तविक अधिगम का मूल्यांकन किया जाएगा ।
