अजमेर, 7 नवंबर, 22
जैन सोशल ग्रुप अजमेर की ओर से रविवार को स्वाद री ढाणी पर दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष रूपश्री व सचिव सुनील दोषी ने सभी का स्वागत करके दीपावली की बधाई दी तथा बीती तिमाही की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। रूपश्री ने बताया कि संगममति माताजी के चातुर्मास के दौरान ग्रुप की ओर से एक वॉटर कूलर भेंट किया गया, जिसमें अशोक टोंग्या, अनिल दोषी, अशोक पहाड़िया व मनीष बाकलीवाल का सहयोग रहा। बीती तिमाही में ग्रुप से जुड़ने वाले नए जोड़े नरेंद्र-मधु गोधा, सोनू-राजुल जैन, पुनीत-निधि जैन का स्वागत किया गया तथा चातुर्मास के दौरान माताजी की पिच्छि लेने वाले श्रेष्ठी प्रदीपजी सरस्वती पाटनी परिवार तथा मुनि संबुद्ध सागरजी महाराज की पिच्छि लेने वाले श्रेष्ठि अर्पित-कृति परिवार का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के क़रीब 105 लोगों ने भाग लिया। सभी ने इस दौरान कालबेलिया नृत्य, घूमर, भँवई नृत्य, जादू री कला, कठपुतली का खेल, भूलभुलैया, खिलौना ट्रेन, मचान, झूले, गेम्स, पूल साइड, ग्रामीण वातावरण व राजस्थानी खाण आदि का भरपूर लुत्फ़ उठाया व जमकर फोटोग्राफी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज मडोसिया, अनिल गंगवाल, अशोक गदिया, अनिल पाटनी आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रूपश्री ने किया।
अनिल कुमार जैन
जैन सोशल ग्रुप, अजमेर
मोबाइल – 9829215242