19 वर्षीय हॉकी में केकड़ी बनी जिला चैंपियन

केकड़ी 9 नवंबर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी ने 19 वर्ष हॉकी छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ को 7-0 से हराकर 66 वी जिला स्तरीय हॉकी छात्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया व 17 वर्षीय हॉकी छात्र वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुरा को 1-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । 19 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता में विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता सरवाड़ में आयोजित की जा रही है ।सावर में चल रही 66वीं जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप प्राप्त की ।
प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत व प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा गुलाब चंद मेघवंशी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
पारस जैन
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!