केकड़ी 9 नवम्बर, (पवन राठी)
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति संभाग केकडी के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह राजस्थानी कपल थीम पर आधारित था जिसमें कई महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया सर्वप्रथम जिनेंद्र देव के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात नीलम गदिया एवं मीनाक्षी सेठी द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई निवर्तमान अध्यक्ष नीता गदिया को राजस्थान अंचल में युवा प्रकोष्ठ मंत्री चुने जाने पर समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया तथा नीता गदिया द्वारा वर्तमान पदाधिकारियों अध्यक्ष डिंपल बज महामंत्री मधु सिंघल कोषाध्यक्ष आशा जैन महिला प्रकोष्ठ मंत्री दीप्ति कटारिया एवं युवा प्रकोष्ठ मंत्री अलका ठोलिया को निष्ठा एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में तृतीय इकाई एवं वीरा बालिका मंडल द्वारा सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई इसी कड़ी में सातवीं इकाई द्वारा हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई सदस्यों ने प्रोग्राम के दौरान जमकर लुत्फ उठाया कार्यक्रम राजस्थानी कपल थीम पर आधारित था और बेस्ट कपल से नीतू राटां और राजुल ठोलिया को नवाजा गया कार्यक्रम का संचालन सोनल सोनी एवं महामंत्री मधु सिंघल ने किया इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में श्रीमती चंद्रप्रभा सोनी जैन विनोदिनी एवं आभा सोनी वीरा बालिका मंडल आदि का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने वात्सल्य भोज का लुत्फ उठाया।
