दिनांक 09.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाआंे के निस्तारण के संबंध में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अजमेर जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देष प्रदान किये। गौरतलब है कि श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर राजस्थान की प्रथम जिला प्रमुख है जिन्होनंे ऐसी पहल करते हुऐ जनसुनवाई का आयोजन विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया साथ ही अन्य ग्रामीण विकास के बिन्दुओं पर भी विस्तृत दिषा निर्देष दिये। जिला प्रमुख ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो का निस्तारण करने के निर्देष भी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित विकास अधिकारियों को दियंे।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने समस्त विकास अधिकारीयों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य जिनमें सामुदायिक शौचालय, पशुआश्रय स्थल, माडल तालाब, प्रधानमंत्री जन आवास, पेयजल एवं सामुदायिक केन्द्रों के कार्यो को पूर्ण कर, योजनाओं में गति लाने एवं प्रगति रिपोर्ट से आगामी जनसुनवाई में अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये।
जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा की जिला परिषद को अधिक जवाबदेही बनाने हेतु विडियों कॉन्फ्रेसिंग माध्यम को अपनाकर एक कदम ओर हमारी तरफ से बढाया है जिससे पंचातय समिति में कार्यरत विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण अपने कार्यालय में रहकर जनसुनवाई व बैठका का हिस्सा बन सकेगें इससे पंचायत समिति स्तर के कार्यो में और अधिक गति मिलेगी व समय का भी सदुपयोग होगा।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 09.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. माणक रायका, सरपंच, ग्राम पचंायत मायला, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 1422 पर से अतिक्रमण हटवाने के बावजूद अतिक्रमणकर्ताओ ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है। प्रार्थी नं खसरा नं. 1422 से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. माणक रायका, सरपंच, ग्राम पचंायत मायला, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मायला के अधीन खसरा नं. 1543/1411 व 1397/111 पर दर्ज भूमि सिवायक भूमि हेतु आवंटित हो रखी है। प्रार्थी ने उक्त खसरा नं. पर दर्ज भूमि को चारागाह भूमि पर आवंटित करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला कलक्टर, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
3. राजीविका (एन.आर.एल.एम.) कार्मिक संगठन राजस्थान, जयपुर ने अवगत कराया कि राजीविका के कार्मिको की भांति कलस्टर लेवल फेडरेषन के माध्यम से राजस्थान प्रोफेषनल रिसॉर्स पर्सन की नियुक्ति की जाती है। वर्तमान में राजस्थान में कलस्टर लेवल फेडरेषन में कुल 840 राजस्थान प्रोफेषनल रिसॉर्स पर्सन कार्यरत है। विभाग द्वारा इन्हे राजस्थान कॉन्ट्रेच्यूल हायरिंग टू सिविल पोस्टस नियम 2022 के अन्तर्गत नही लिया जा रहा है। प्रार्थी ने राजस्थान प्रोफेषनल रिसॉर्स पर्सन को इस नियम के अधीन लेने की कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को ज्ञापन की प्रति अग्रेषित करने को कहा।
4. रामराज निवासी ग्राम दादिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी एक विकलांग व्यक्ति है। उसे खाद्य सुरक्षा का लाभ नही मिल रहा है। प्रार्थी पूर्व में मावे का धन्धा करता था जो कि कोरोना के कारण बन्द पड़ा है। प्रार्थी ने खाद्य सुरक्षा की चिरंजीवी योजना का लाभ एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 1 लाख रू. का लोन बैंक से दिलवाने हेतु निवेदन किया है जिससे मावे का धन्धा पुनः शुरू कर सके। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने जिला रसद अधिकारी, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
5. शंकर सिंह रावत, ग्राम बडल्या, अजमेर ने अवगत कराया कि वर्तमान में जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई व्यवस्था के तहत केवल 30 प्रतिषत ग्रामीणो को ही पीने का पानी मिल रहा है जबकि 70 प्रतिषत आबादी पानी को तरस रही है। प्रार्थी ने जल जीवन मिषन के तहत पानी की जी.एल.आर. टंकी बनवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने अधिक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. शंकर सिंह रावत, ग्राम बडल्या, अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम बडल्या में खसरा नं. 1505 व अन्य भूमि जो वन विभाग के अधीन आती है। वन विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व इस भूमि के चारो ओर जेसीबी की सहायता से खाई/नींव खुदवाई थी। उक्त भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण कर ऊंचे दामो में बेचने पर उतारू है। प्रार्थी ने उक्त भूमि पर वन विभाग के सहयोग से वनस्पति उद्यान विकसित करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ने उपनिदेषक, वन विभाग, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
बैठक में श्री श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्य, श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, श्री हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक कृषि विभाग अजमेर, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, श्री इन्द्रजीत सिंह समाज कल्याण विभाग, अजमेर, श्रीमती मंजु षिवनानी, महिला अधिकारीता विभाग अजमेर, श्री हरीष वरनजानी अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्राविप्र), श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता, नरेगा, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, प्रतिनिधि आयोजना समिति, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589