एबीवीपी का क्रमिक धरना जारी

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के इअध्यक्ष और एबीवीपी प्रांत सहसंयोजक एसएफएस दिनेश चौधरी के नेतृत्व में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के महाराणा प्रताप भवन पर एलएलबी तृतीय वर्ष के परिणाम को संशोधित करने को लेकर लगातार आठवे दिन भी क्रमिक धरना दिया।
जिसमें मांग करते हुए अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि एलएलबी तृतीय वर्ष का जो विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी किया है वह न्याय संगत नहीं है, इसलिए कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया था परीक्षा परिणाम की जांच कर विधार्थियो के हित मे शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए। फर्म की तकनीकी गड़बड़ियों के कारण विश्वविद्यालय द्वारा जारी हर परिणाम में इस प्रकार किसी एक या दो विषयों में अत्यंत कम नंबर दिए जा रहे हैं इस विषय की जांच कर फर्म पर कार्रवाई की जाए और जब तक विधि स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम को संशोधित नहीं किया जाता तब तक विश्वविद्यालय मे सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक क्रमिक धरना दिया जा रहा है जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
सभी विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इसके बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुब्रतो दत्ता से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने गया। जिस पर शीघ्र विद्यार्थी हितों में सकारात्मक कार्रवाई कर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि दिनांक 22 अक्टूबर को 2022 को विधि स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में दीपावली का अवकाश था। जिसमें अधिकांशत विद्यार्थियों के 3.1 एविडेंस लॉ, 3.2 लो ऑफ क्राइम व 3.3 विषय बैक दे दी है जोकि विश्वविद्यालय द्वारा लापरवाही और तकनीकी खामियों को दर्शाता है इसके कारण एलएलबी तृतीय वर्ष सहित लॉ के सभी विद्यार्थियों में आक्रोश है और एलएलबी तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में हुई विसंगति को दूर कर परीक्षा परिणाम को संशोधित करने को लेकर क्रमिक धरना दिया जा रहा है।
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री रुद्र प्रताप सिंह, अरूण सिंह, तेजकरण सिंह, विक्की सिंह, रामदेव प्रजापत सहित कई विद्यार्थी और एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!