सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही झेल रहा है ग्राम माधोपुरा

6 साल से स्वीकृत सड़क पर नहीं हो रहा कोई कार्य*
केकड़ी। एडवोकेट एवं नोटेरी पब्लिक मोहिंदर जोशी मेहरुकलाँ ने बताया कि सावर तहसील के माधोपुरा ग्राम में 2016 में एक करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक के तहत 3 से 4 किलोमीटर की एक डामर सड़क पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी । लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते कार्य हो रखा है अधूरा Wpm हो रखा है पूरे कार्य का 70% कार्य हो रखा है केवल 30%कार्य जो डामर होना ही बाकि है जो 6 साल से सार्वजनिक निर्माण विभाग डामर नही करा पाया है। डामरीकरण कराने के चक्कर में विभाग भी बेबस नजर आता दिख रहा है।आज तक वह सड़क ज्यों कि त्यों पड़ी हुई है। जिससे वहां गिट्टी गिट्टी फैली हुई है और इस वजह से सड़क पर आने जाने वाले राहगीर आए दिन गिर रहे हैं, और चोटिल हो रहे हैं। यहां तक की कई व्यक्तियों की जान पर बन आई है फिर भी कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण बहुत परेशान हैं। गौरतलब है कि वर्तमान विधायक एवं गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा के गृह क्षेत्र सावर से मात्र कुछ ही दूरी पर यह ग्राम है लेकिन इस बात का भी सार्वजनिक निर्माण विभाग पर कोई असर नहीं है। ग्राम वासियों का कहना है कि हर बार विभाग कोई ना कोई बहाना बनाकर सड़क निर्माण की बात करता है पर अभी तक सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बनी हुई है। जिससे ग्रामवासियों में गहरा रोष व्याप्त है ।

error: Content is protected !!