आज दिनांक 10.नवम्बर(पवन राठी)
गुरुवार को पालिका रंगमंच पर राज्य सरकार के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री जन आवास योजना- 2015 के अन्तर्गत नगरपालिका केकडी द्वारा मध्यम वर्ग के 400 आवासो एवं स्प्ळ वर्ग के 256 आवासो कुल 656 आवासों के आवंटन हेतु कम्प्यूटराईज्ड पद्धति से लाॅटरी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी , कमलेश कुमार साहू, अध्यक्ष नगरपालिका केकड़ी, अंकुर गोयल तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महोदय अजमेर, दिनेश गोयल आवासीय प्रबंधक यूनिट-प्प्प्ए रूडसिकों, बसंत कुमार सैनी अधिशासी अधिकारी, घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता के द्वारा पात्र लाभार्थियों की उपस्थिति में निकाली गयी। लाॅटर में EWS वर्ग के 400 में से 367 आवासो (फ्लेट/हाउस) का आवंटन से पूर्व प्राथमिक संख्या ( nitialy Priority Numbe ) तथा LIG वर्ग के सभी 256 आवासो (फ्लेट/हाउस) का आवंटन पूर्व प्राथमिक संख्या (प्द nitialy Priority Numbe ) आवंटन किया गया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष महोदय कमलेश कुमार साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी रजनीश चैधरी (राजस्व निरीक्षक), सहा. प्रशा. अधिकारी श्री रामगोपाल डांगा, भाग चन्द बैरवा कनिष्ठ लेखाकार, सुश्री मजुलता वरिष्ठ प्रारूपकार, कपिल गोरा कनिष्ठ अभियंता, शशिकांत दाधीच कनिष्ठ सहायक, रविन्द्र प्रकाश पाराशर स्टोरकीपर, मईनुद्दीन शेख रोशनी शाखा प्रभारी, भागचन्द सैनी आईटी एक्सपर्ट व अन्य कर्मचारीगण व पार्षदगण उपस्थित रहे।
