सुधासागर स्कूल में आचार्य विद्यासागरजी महाराज का 50वा आचार्य पदारोहण दिवस मनाया

केकड़ी 10 नवंबर(पवन राठी)
कस्बे के सापनदा रोड़ स्थित सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देश के प्रख्यात संत दिगम्बर आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का 50वा आचार्य पदारोहण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर चहुं और ज्ञान का प्रकाश फैलने की कामना की गई। कक्षा एक की नन्हीं बालिका आरवी जैन ने सुमधुर भजन ‘हल्की सी है पिच्छीका, लेना भारी काम है, जो भी लेता इसको थाम, उसको बारंबार प्रणाम है’ व ‘कभी तो बाबा माँझी बन जाते है, कभी ये बाबा साथी बन जाते हैं’ प्रस्तुत किए। विद्यालय की संस्कृत भाषा की शिक्षिका श्रीमती शिप्रा जैन ने आचार्यश्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आचार्य ज्ञानसागरजी महाराज ने नसीराबाद में अपने स्वास्थ्य कारणों से आचार्य पद से मुक्त होकर अपने परम प्रभावी शिष्य मुनि विद्यासागरजी महाराज को आचार्य पद पर आसीन किया था। समारोह में संबोधित करते हुए स्कूल निदेशक अजय जैन व प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने आचार्यश्री के दीर्घ जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की और उनके बताए गए सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!