पहले हीरो डर्ट बाइकिंग चैलैंज का समापन रोमांचक फिनाले के साथ हुआ

असद खान को इस प्रतियोगिता के पहले चैंपियन का ताज पहनाया गया
· विजेता ने एक्सपल्स 200 4वी और 10 लाख रुपये का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट जीता
· ओलेस्‍या डियास बेस्‍ट फीमेल ऑफ-रोड राइडर बनकर उभरीं

जयपुर, नवंबर 2022- तरह-तरह के खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, विश्व में मोटरसाइकिल और स्कूटरों के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारत में ऑफ-रोड राइडिंग चैंपियन को विजेता का ताज पहनाया। इससे पहले, कंपनी ने देश भर में राइडर्स और बाइकिंग का जुनून रखने वाले लोगों के लिए चार महीने तक बेहद कठिन प्रतियोगिता हीरो डर्ट बाइकिंग चैलेंज का आयोजन किया।
हीरो डर्ट बाइकिंग चैलेंज (एचडीबीसी) को जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था। इसका समापन फाइनल रेस के साथ किया गया जिसमें देश भर के टॉप 20 राइडर्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने पहला एचडीबीसी चैंपियन बनने के लिए आपस में प्रतियोगिता की।
असद खान फाइनल रेस के बाद चैंपियन के रूप में उभरे। राकेश एन. और गिदयुन क्रमश: पहले और दूसरे रनर अप रहे।
विजेताओं के साथ पहले रनर अप और दूसरे रनरअप को हीरो एक्सपल्स 200 4वी मोरटसाइकिल और क्रमश: 10 लाख रुपये, 6 लाख रुपये और 4 लाख रुपये का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किया गया।
ओलेस्‍या डियास को सभी राउंड में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए बेस्‍ट फीमेल ऑफ-रोड राइडर के पुरस्कार से नवाजा गया।
एचडीबीसी का प्रसारण एमटीवी पर किया जाएगा और इसकी स्ट्रीमिंग वूट पर होगी।
फिनाले वीक का आयोजन जयपुर में हीरो मोटोकॉर्प के विश्वस्तरीय आरएण्‍डडी केंद्र, सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी (सीआईटी) और उसके आसपास के इलाकों में किया गया। यह पूरी रेस को टॉप इंटरनेशनल रैली इवेंट्स की तर्ज पर डिजाइन किया गया था, जिससे इसमें भाग लेने वाले बाइक राइडर्स को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुभव मिल सके। इस पूरे फिनाले वीक का आयोजन हीरो मोटोस्पोटर्स टीम रैली द्वारा किया गया।
पिछले कुछ महीनों में, एचडीबीसी में 100,000 से ज्यादा भागीदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। देश भर में चार चरणों में हुई इस मुश्किल और कठिन प्रतियोगिता का आयोजन 120 से ज्यादा दिनों तक 41 शहरों में कराया गया। इसमें से टॉप 20 बाइकर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया।
हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने एचडीबीसी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हीरो डर्ट बाइकिंग चैलेंज के प्रति लोगों का अपार रोमांच और इसमें बड़े पैमाने पर प्रतियोगियों की भागीदारी इस बात का जीता-जाता सबूत है कि देश में ऑफ-रोड बाइकिंग सेग्मेंट तेजी से विकास कर रहा है। हीरो मोटोकॉर्प इस संस्कृति को हीरो एक्सपल्स 200 4वी के साथ बढ़ावा देने में आगे है। एक्सपल्स बाइक राइडर्स की मनपसंद बाइक है, चाहे वह प्रफेशनल्स हो, शौकिया बाइक चलाते हों या बाइक को अपने रोजमर्रा के काम के लिए इस्तेमाल करते हों। एचडीबीसी अपने तरह की अनोखी पहल है, जिसने बाइक चलाने के शौकीनों के लिए दुनिया भर में मशहूर होने की नई राह दिखाई है। इस प्रतियोगिता ने भारत को भविष्य के चैंपियन प्रदान किए हैं। हम विजेताओं और दूसरे सभी फाइनलिस्ट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
देश में उभरती प्रतिभाओं के बारे में बताते हुए हीरो मोटोकॉर्प में चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर डॉ. अरुण जौरा ने कहा,“हीरो मोटोस्‍पोर्ट्स टीम रैली वैश्विक स्‍तर पर भारतीय ऑफ-रोड रेसिंग का नेतृत्व कर करती है। यह देश भर में शौकिया राइडर्स और प्रफेशनल्स को इंटरनेशनल सर्किट पर सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बेहतरीन टेक्नोलॉजी और नए-नए फीचर्स के साथ एक्सपल्स 200 4वी बाइकिंग रैली के लिए आदर्श और परफेक्ट बाइक है। इससे बाइकिंग के शौकीन लोग अपने जुनून को फॉलो कर सकते है और अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम यह देखकर काफी खुश है कि हमारी कोशिशों का फल हमें मिलने लगा है। हमें पूरा विश्वास है कि भारत में यह खेल यहां से काफी तेजी से रफ्तार पकड़ेगा। विजेताओं को बधाईयां। हीरो मोटोस्‍पोर्ट्स भविष्‍य में भी राष्‍ट्रीय प्रतिभाको सहयोग देना जारी रखेगा।”
सिटी और रीजनल राउंड को सफलतापूर्वक पार कर, 90 राइडर्स जोनल राउंड में पहुंचे। 4 दिनों के जोनल राउंड में हीरो मोटोस्पोर्ट्स की राष्ट्रीय टीम ने इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। इसके बाद टॉप 20 डर्ट बाइकिंग हीरोज ने फिनाले में अपनी जगह बनाई।
हीरो मोटोस्‍पोर्ट्स टीम रैली, शीर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय टीमों में से एक, हीरो मोटोकॉर्प की रैली-रेसिंग टीम है। यह एकमात्र ऐसी भारतीय टीम है, जिसने डाकर रैली में स्‍टेज जीता है। टीम राइडर्स रॉश ब्रांच, जोआकिम रोड्रिग्स, सेबेस्टियन बुहलर और फ्रेंको कैमी ने रेंजिडेशियल बूटकैंप में शीर्ष प्रतिभागियों के साथ काम किया और उन्हें मूल्यवान प्रशिक्षण प्रदान किया।
हीरो डर्ट बाइकिंग चैलेंज ओईएम (मूल उपकरण के निर्माता) द्वारा पूरे देश में आयोजित किया गया अपनी तरह का पहला और अनोखा टैलेंट-हंट प्रोग्राम है। इसका मकसद उभरते हुए बाइक राइडर्स, जुनुनी, उत्साही तथा शौकिया बाइकर्स को बेहद जरूरी प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जो ऑफ-रोड रेसिंग में अपने जुनून का पीछा करना चाहते हैं और इस क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं।

error: Content is protected !!