केकड़ी 11 नवंबर(पवन राठी) / परम पूज्य महासंत,आचार्य भगवन् श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के 50 वें स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस केकड़ी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर गुरुवार को दिगंबर जैन महिला महासमिति के द्वारा विद्यासागर मार्ग स्थित चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय पर महाआरती का कार्यक्रम रखा। इस हेतु सभी श्रावक श्राविकाएँ देवगांव गेट के पास स्थित पारसनाथ मंदिर से बैंड बाजों के साथ आचार्य श्री के जयकारों के साथ लाभचंद मार्केट सदर बाजार होते हुए चंद्रप्रभू चैत्यालय में पहुंचकर महाआरती करी। साथ ही बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय में भी भव्य महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया।इस महाआरती के लिये सभी श्रावक श्राविकाएँ ने अपने साथ ही घर से मिट्टी के दीपक लेकर आये व स्वयं के दीपक से आरती की।गौरतलब है कि सम्पूर्ण राष्ट्रीय दिगम्बर जैन समाज के आवहान पर आचार्य श्री की महाआरती सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित की गई। महा आरती कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज के कई व्यक्ति मौजूद रहे।
